Varanasi में पड़ रही कड़ाके की cold से devotees की संख्या में आई कमी

2024-12-28 9

वाराणसी, यूपी : दिल्ली में हो रही बारिश का असर वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। वाराणसी में सुबह और शाम की ठंड लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर रही है। लोगों को ठंड कापने पर मजबूर कर रही है। लिहाजा लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म चाय का सहारा ले रहे हैं। सर्द हवाएं लोगों को कापने पर मजबूर कर रही है, इस वजह से गंगा घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।

#Varanasi #cold #bonfire #devotees #GangaGhat #coldwind

Videos similaires