लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों का सोना और ज्वैलरी लूटने के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपियों का एनकाउंटर भी हो चुका है। पुलिस का दावा है कि चोरी हुए माल की अधिकतम बरामदगी हो चुकी है। इसके बाद से लॉकर मालिक लगातार बैंक में अपना सामान वापस पाने के लिए पहुंच रहे हैं। चिनहट पुलिस ने लॉकर मालिकों के लिए एक फॉर्म जारी किया है, जिसमें उन्हें अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी। इस घटना के बाद से पीड़ितों ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।