दिल्ली: नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए जीने वाला हर बच्चा, हर युवा वीर होता है। इस वर्ष का वीर बाल दिवस और भी विशेष है क्योंकि यह भारतीय गणतंत्र और हमारे संविधान की स्थापना का 75वां वर्ष है। इस 75वें वर्ष में देश के प्रत्येक नागरिक को साहिबजादों से राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए काम करने की प्रेरणा मिल रही है। भारत आज जिस सशक्त लोकतंत्र पर गर्व करता है, उसकी नींव साहिबजादों के शौर्य और बलिदान में निहित है। हमारा लोकतंत्र हमें अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। संविधान सिखाता है कि इस देश में कोई ऊपर या नीचे नहीं है और यही नीति और प्रेरणा हमें हमारे गुरुओं के उस मंत्र की ओर भी ले जाती है, जिसमें सभी के कल्याण पर जोर दिया गया है। गुरु परंपरा ने हमें सभी को समान रूप से देखना सिखाया है और संविधान हमें उसी विचार की प्रेरणा देता है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #veerbaaldiwas #sahibjade #bharatmandapam #newdelhi