पटना/बिहार: आज जब अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी कार्यालय पहुंचे तो उन पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिसके बाद हज़ारों अभ्यर्थी पैदल चलते हुए गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया। अभ्यर्थी अनुज ने कहा, सरकार को जितनी लाठी मारनी है मार ले, लेकिन री-एग्जाम की मांग पर हम अडिग हैं। उन्होंने कविता के जरिए अपनी बात रखी। आकृति ने कहा, हम लड़कियों पर निर्ममता से लाठीचार्ज किया गया। हम अपनी मांग पर डटे रहेंगे, चाहे 15 दिन और क्यों न लग जाएं। आकाश ने कहा, हम शांतिपूर्ण तरीके से बीपीएससी चेयरमैन से मिलने गए थे, लेकिन पुलिस ने हमारे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया। अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो ये उनके लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
#BPSCProtest #PoliceLathicharge #ReExaminationDemand #BPSCStudents #PeacefulProtest