पटना(बिहार) – पटना में पुलिस ने बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी आज बेली रोड स्थित आयोग के कार्यालय में आए थे तभी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थी बेली रोड के पास जुटे। वहाँ से अभ्यर्थी पैदल मार्च करते हुए धरना स्थल की ओर रवाना हुए। गौरतलब है कि बीपीएससी के अभ्यर्थी पिछले 8 दिनों से अनशन कर रहे हैं।
#BPSC #NITISHKUMAR #BIHAR #POLICE