ठिठुरा जैसाण, हवाओं से पारा फिर हारा

2024-12-25 177

सीमांत जैसलमेर शहर में सर्दी का सितम अब दिन में बहुत शिद्दत से महसूस होने लगा है। सर्द हवाओं के चलते अधिकतम तापमान और निम्र स्तर पर पहुंच गया। जिसके कारण बुधवार इस सीजन का सबसे ज्यादा ठिठुराने वाला दिन साबित हुआ। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। तेज गति की सर्द हवाओं के कारण अधिकतम पारा निम्रतम स्तर पर पहुंच गया है। दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। उस समय दृश्यता 50 मीटर से कम रह गई। धीरे-धीरे आकाश साफ हुआ लेकिन शीतलहर जैसी हवाओं ने घरों से बाहर निकले लोगों को जाड़े की जकडऩ का अहसास करवा दिया।

Videos similaires