खजुराहो, एमपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं। कांग्रेस सत्ता पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है। लेकिन सुशासन से उनका छत्तीस का आंकड़ा रहा है। जहां कांग्रेस है, वहां सुशासन हो ही नहीं सकता। इसका बहुत बड़ा खामियाजा दशकों तक बुंदेलखंड के लोगों ने भुगता है। पीढ़ी दर पीढ़ी, यहां के किसानों, माताओं-बहनों ने बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थायी समाधान के बारे में सोचा ही नहीं...।"
#NarendraModi #PMModi #MP #Khajuraho #PMModiKhajurahoVisit #PMModiMPVisit #BJP #Congress