Congress की सरकारें घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं : PM Modi

2024-12-25 2

खजुराहो, एमपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "सुशासन के लिए अच्छी योजनाओं के साथ ही उन्हें अच्छी तरह लागू करना भी जरूरी है। सरकार की योजनाओं का कितना लाभ पहुंचा, यह सुशासन का पैमाना होता है। अतीत में कांग्रेस की सरकारें घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं। घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवा देना...उनका काम वहीं पूरा हो जाता था। उसका फायदा कभी भी लोगों को नहीं मिल पाता था। 35-40 साल पहले शिलान्यास हुए, लेकिन एक भी काम नहीं हुआ...।"

#NarendraModi #PMModi #MP #Khajuraho #PMModiKhajurahoVisit #PMModiMPVisit #BJP #Congress