अखनूर, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन ने सुशासन सप्ताह के दौरान खौर उप-मंडल के सीमावर्ती गांवों में जागरूकता और शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। विभागों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, शिकायतों का समाधान किया और स्थानीय चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के जानकारी प्राप्त की। अखनूर की सरकारी अधिकारी इशरत मलिक ने बताया, "आज हम खरबनली तहसील में आए हैं, जहां हमें तहसीलदार कार्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया और भारतीय सेना के साथ सहयोग करने का अवसर दिया गया, जो किसी के लिए भी बहुत सम्मान की बात है। हमारा सहकारिता विभाग वर्तमान में बैंकिंग, स्कूल, चिकित्सा, डेयरी और रीसाइक्लिंग सहित विभिन्न गतिविधियों में शामिल है।" वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा कि आज हमारे खाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित संयुक्त शिविर से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है, अगर इसी तरह और भी शिविर आयोजित होते रहे और लोगों को लाभ मिलता रहे, तो मैं भारतीय सेना का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा।
#IndianArmy #CivilAdministration #Awareness #GrievanceRedressalCamp #Akhnoor