Delhi सरकार की 'Mahila Samman Yojana' पर चिंतित हुए Manoj Tiwari

2024-12-25 6

दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा 'महिला सम्मान योजना' के विज्ञापन को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सोचिए यह कितना बड़ा धोखा है। अरविंद केजरीवाल तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं फिर भी वह दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं। फर्जी कागजों पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं। पिछले 4-5 दिनों में जब कागजों पर हस्ताक्षर होने शुरू हुए तो हम बहुत चिंतित हो गए। यह बहुत बड़ी योजना है और अब हम सोच रहे हैं कि क्या करें। जिस विभाग के नाम से ये कागजात साइन किए जा रहे हैं उसने आज अखबारों में विज्ञापन जारी कर कहा कि उनके पास ऐसी कोई योजना नहीं है। यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है। दिल्ली की महिलाओं को सावधान रहना चाहिए।

#arvindkejriwal #aap #aamaadmiparty #mahilasamman #mahilasammanyojana #manojtiwari #bjp #delhielection #election2025