दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली के देवली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राजेश चौहान को प्रत्याशी के लिए चुना है। राजेश चौहान ने पार्टी के दिग्गज नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं अपने हाईकमान- खड़गे जी, सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी और बाकी अन्य लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब जब उन्होंने देवली विधानसभा के लिए मुझ पर भरोसा जताया है तो मैं यहां पीड़ित लोगों के लिए काम करूंगा। देवली के लोग भ्रष्टाचार, टैंकर माफिया और भू-माफियाओं से परेशान हैं।
#delhi #delhielection #vidhansabha #assemblyelection #congress #aap #bjp #aamaadmiparty #delhinews