प्रदेश में इन दिनों मावठ का दौर चल रहा है। बादलवाही से सर्दी पर जहां ब्रेक लगे हुए हैं। वहीं प्रदेश में कई जगह मावठ की बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे से बादल छाए हुए हैं। इससे जहां गलन बढ़ी है। वहीं लोग ठिठुर भी रहे हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा।