Chandigarh के Christ King Church में Christmas झांकी के साथ शांति और प्रेम का संदेश

2024-12-24 10

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 19 में स्थित क्राइस्ट किंग चर्च को क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए रंग-बिरंगी लाइटों, छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम, सितारों और अन्य आकर्षक सामग्रियों से सजाया गया है। चर्च के बाहर ईसा मसीह की विशेष झांकी भी लगाई गई है। यहां सभी धर्मों के लोग आ रहे हैं। चर्च के प्रवेश द्वार पर क्रिसमस से जुड़ी सभी चीजों की शॉपिंग स्टॉल भी लगाया गया है। इस अवसर पर फादर जेवियर ने कहा, सभी को क्रिसमस की बधाई। हमने क्रिसमस के लिए अपने चर्च को सजाया है क्योंकि हम प्रभु का स्वागत करने के लिए खुद को तैयार करते हैं। हर साल, क्रिसमस के दौरान, विभिन्न समुदायों के कई लोग, न केवल ईसाई, दर्शन करने, प्रार्थना करने और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। प्रभु सभी को शांति और प्रेम का आशीर्वाद दें, प्रभु हमारे साथ हैं, और हम दुनिया भर में भाईचारे और शांति के साथ आगे बढ़ें।

#ChristmasCelebration #ChristKingChurch #ChandigarhChristmas #PeaceAndLove #Brotherhood

Videos similaires