अंबेडकर पर गृह मंत्री के बयान से नाराज़ बीएसपी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

2024-12-24 37

संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रमुख मायावती के नेतृत्व में, बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस बयान को लेकर देशभर में राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। बीएसपी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।