Somnath Suryavanshi की मौत के मामले में Rahul Gandhi पर Amruta Fadnavis ने किया पलटवार

2024-12-24 10

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने राहुल गांधी द्वारा सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए सीएम फडणवीस को जिम्मेदार ठहराए जाने पर कहा कि अगर आप राहुल गांधी का ज़िक्र कर रहे हैं तो मुझे लगता है आप अपना और मेरा दोनों का समय बर्बाद कर रहे हैं। चर्चा करने के लिए, दिमाग लगाने के लिए हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं। वहीं सनातन बोर्ड की मांग पर कहा कि हम सब सनातनी हैं। हम हिन्दू हैं। अगर प्रॉपर गाइडलाइन के साथ अगर ऐसा कोई ट्रस्ट बनता भी है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाने के ऐलान पर कहा कि मुझे लगता है कि ये योजना अच्छी है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के दृष्टि से एक अच्छी पहल है लेकिन मुझे लगता है कि महिलाएं लॉन्ग टर्म में किस प्रकार से अपने पैरों पर खड़ी हो सके उस दिशा में काम करने की जरूरत है।

#amrutrafadnavis #devendrafadnavis #rahulgandhi #cmfadnavis #arvindkejriwal #somnathsuryavanshi