चंडीगढ़ : मंगलवार (24 दिसंबर) को चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों के बीच हाथापाई हुई और सदन में आमने-सामने की स्थिति बन गई। नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को वोट चोर कहने के बाद हंगामा शुरू हुआ और मामला गरमा गया। अनिल मसीह ने वेल में आकर कहा कि राहुल गांधी भी जमानत पर हैं। इस हंगामे के दौरान करीब 20 मिनट तक सदन में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
#DivyaHimachal #Chandigarh #AAP #BJP #Congress #AnilMasih #chandigarhmunicipalcorporation #Ruckus #housemeeting