IANS Exclusive: चंडीगढ़: भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह ने IANS ले बातचीत करते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल हारना हमारे लिए काफी कठिन था, लेकिन हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतना हमारे लिए बहुत अहम था। यह हमारा आखिरी मौका था, और पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मेडल जीते। HIL को लेकर कहा यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां युवा खिलाड़ियों के लिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अच्छा मौका है। यह भविष्य में देश के लिए खेलने के दौरान एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा। हॉकी के प्रति बढ़ती रुचि पर कहा, अब तक हमने सभी बड़े टूर्नामेंट जीतें हैं, इसलिए लोग अब पहले की तरह हॉकी को पसंद कर रहे हैं और हमें सपोर्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में भी लोग पहुंचे थे। श्रीजेश की जगह कृष्ण पाठक, जो बृजेश के साथ खेल रहे हैं, अच्छा खेल रहे हैं और उनके पास अनुभव है। हम उम्मीद करते हैं कि वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आगामी टूर्नामेंट पर कहा, 2026 का वर्ल्ड कप सभी के लिए अहम है, और उससे पहले कई टूर्नामेंट भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। एशिया कप जीतना जरूरी है क्योंकि उससे हम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगे। भविष्य के लिए हमारे कई गोल हैं, और हम उन्हें पूरा करेंगे।
#Harmanpreet #ParisOlympics #HockeyIndia #HockeyHeroes #VivekSagar #HIL #SportsInspiration