दिल्ली चुनाव से जुड़े सवाल पर Shahnawaz Hussain ने Arvind Kejriwal पर किया तीखा हमला

2024-12-23 5

दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी आरोप लगाने की मशीन बन गए हैं बिना तथ्य के बिना जानकारी के सुनी सुनाई बातों पर वह रिएक्शन देते हैं और जहां भी फुटेज मिल जाए थोड़ी सी फोटो छप जाए उसके लिए अनर्गल बयान बाजी शुरू कर देते हैं। आम आदमी पार्टी सरकार की महिला सम्मान योजना को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोई काम नहीं किया है यह निकम्मा है अरविंद केजरीवाल इन्होंने सिर्फ गाल बजाया है जो अरविंद केजरीवाल के स्टेटमेंट है पुराने अगर उसी को जनता याद रखेगी तो जनता खुद आकलन कर रही है पहले कह रहे थे की गाड़ी नहीं लूंगा बांग्ला नहीं लूंगा शीश महल बना लिया सोने का टॉयलेट बना लिया बादशाहों जैसे रहने का महल जनता के पैसे से बनवा लिया। इसके अलावा अखिलेश यादव, नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, तेजस्वी यादव को लेकर भी शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी।

#shahnawazhussain #bjp #rahulgandhi #arvindkejriwal #aamaadmiparty #nitishkumar #tejashwiyadav