swm: चौथमाता मेले की तैयारियां...सजने लगे झूले-चकरी..पढि़ए पूरी खबर

2024-12-23 8

चौथकाबारवाड़ा में प्रसिद्ध चौथमाता का मेला इस बार 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होगा। इसको लेकर पंचायत प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में वाहन पार्किंग सहित रोशनी को लेकर टेंडर जारी कर दिए है। वहीं चौथमाता ट्रस्ट द्वारा भी मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं मेले में लगने वाले झूले चकरी मेला मैदान में आने लगे है। साथ ही झूले चकरी से मेला मैदान सजने लगा है। सरपंच सीता सैनी ने बताया कि चौथमाता का लक्खी मेला 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। इसमें पंचायत द्वारा तैयारियां की जा रही है। वहीं मेले में दुकानों को आवंटित को लेकर भी जगह चिह्नित का कार्य भी किया जाने लगा है। जल्द ही मेले में आने वाले दुकानों को जगह देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। वहीं चौथमाता ट्रस्ट द्वारा भी मेले को देखते हुए चौथमाता सरोवर की पाल का सौंन्दर्यकरण का कार्य तेज गति से करवाया जाने लगा है। ऐसे में प्रशासन भी मेले की तैयारी में जुटा हुआ है। ्र

Videos similaires