Muhana Mandi : महंगाई की मार, दिसंबर में भी 100 रुपए पार मटर

2024-12-23 37

हरी-हरी यमी मटर हर किसी का मुंह ललचाती हैं, लेकिन इस बार महंगी मटर ने मटर का स्वाद बिगाड़ रखा है। मटर अभी आमजन की पहुंच से दूर बनी हुई है। जयपुर िस्थत मुहाना मंडी में आज भी मटर थोक में करीब 65 रुपए प्रति किलो तक बिकी। वहीं खुले बाजार में मटर के दाम आसमान पर हैं। खुले बाजार में मटर के दाम करीब 90 से 100 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं।