कोटा में किशोर सागर की पाल पर राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार ‘हमराह’ के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पत्रिका केवल एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तीकरण और सामाजिक बदलाव का प्रेरक और नायक भी है। उन्होंने कहा कि हरयाळो राजस्थान, अमृतम जलम, एक मुट्ठी अनाज जैसे अनेक सामाजिक प्रकल्पों के जरिए पत्रिका सामाजिक उत्थान का अनुकरणीय कार्य कर रहा है। पत्रिका देश में बदलाव लाने वाला एक ऐसा अखबार है, जिसमें लोगों की आवाज, समस्या व चुनौतियां कलम के माध्यम से उठाई जाती हैं। जब-जब भी समाज में सामाजिक बदलाव की आवाज उठी है, राजस्थान पत्रिका जनता की आवाज बना है।