Bulandshahr के Khurja में मुस्लिम मोहल्ले में मिला 32 साल पुराना मंदिर

2024-12-22 6

बुलंदशहर: बुलंदशहर के पॉटरी नगरी खुर्जा के मोहल्ला सलमा हाकान में 32 साल पुराना एक हिंदू मंदिर मिला है। घनी मुस्लिम आबादी में एक मंदिर मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने वहां साफ-सफाई की मांग यह मंदिर 1992 से था बंद। 1992 के हिंदू मुस्लिम दंगे में जाटव समाज के लोग इस मोहल्ले अपने घरों को बेच कर चले गए थे और फिर कुछ सालों के बाद मंदिर छोड़ कर वहां से मूर्तियों को विधि विधान के साथ निकाल लिया गया था। आज मंदिर का कूड़ेदान बना दिया गया है लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों का आज भी है कहना है की हम यह चाहते हैं इस मंदिर की सफाई हो और यहां पर पूजा पाठ होने से हमारे कोई भी ऐतराज नहीं है।

#bulandshahr #khurja #templefound #upnews #vishwahinduparishad

Videos similaires