Dharavi मामले में Gautam Adani को हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर Sanjay Nirupam ने दी प्रतिक्रिया

2024-12-22 12

मुंबई: धारावी मामले में उद्योगपति गौतम अदाणी को क्लीन चिट दिए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने धारावी पुनर्विकास और गौतम अदाणी को लेकर जो फैसला दिया है वो फैसला कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के मुंह पर तमाचा है। कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के लोगों ने एक अरसे से अदाणी को बदनाम करने की कोशिश की। हाईकोर्ट का फैसला उनके मुंह पर तमाचे जैसा है। अदाणी ग्रुप में धारावी का पुनर्विकास करने की क्षमता है। धारावी में कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी वालों ने अदाणी के खिलाफ नहीं वहां के लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

#sanjaynirupam #congress #shivsena #shivsenaubt #bombayhighcourt #adanigroup #gautamadani

Videos similaires