Kharah School में Indian Army के द्वारा Weapons exhibition का आयोजन किया गया

2024-12-22 9

अखनूर: खराह स्कूल में देशभक्ति और सेना के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मोटिवेशनल लेक्चर और हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, अनुशासन, सेना के अवसरों और आधुनिक हथियारों के बारे में सीखा, जिससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिली। छात्रा रितिका मेहरा ने कहा, "मैं पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खड़ा में कक्षा 12 की छात्रा हूं। हमारे स्कूल में भारतीय सेना द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसे सुनकर मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ। इस कार्यक्रम में हमें बताया गया कि भारतीय सेना कैसे काम करती है और कैसे एक छात्र के तौर पर हम भारतीय सेना में शामिल होकर एक सफल करियर बना सकते हैं।"

#Akhnoor #weaponexhibition #Kharahschool #students #IndianArmy #weapontraining

Videos similaires