PM Modi दो दिन के दौरे पर पहुंचे Kuwait, 43 साल बाद Indian PM की कुवैत यात्रा के क्या हैं मायने?

2024-12-22 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का कुवैत पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर कुवैत गए हैं। यह बीते 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है। इसके अलावा पीएम मोदी 101 साल के मंगल सेन हांडा से भी भेंट करेंगे। हांडा भारतीय विदेश सेवा के भूतपूर्व अधिकारी हैं और पीएम मोदी के समर्थक हैं। 2023 में हांडा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उन्हें एक पत्र लिखकर जन्मदिन की बधाई दी थी।

#PMModi #NarendraModi #KuwaitPMModiKuwaitVisit #NarendraModiKuwaitVisit #IndiaKuwaitRelationship

Videos similaires