22 विदेशी सैलानी निकले दक्षिण के ट्यूर पर

2024-12-21 50

कर्नाटक राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करने वाली गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन इस सीजन के पहले ट्यूर के लिए शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से रवाना हुई। इस अवसर पर राज्य के पर्यटन मंंत्री एच.के.पाटिल व मुख्य सचिव शालिनी रजनीश उपस्थित थे।

Videos similaires