यूपी पुलिस का डिजिटल वॉरियर अभियान: फेक न्यूज़ और साइबर अपराधों पर प्रहार, महाकुंभ के लिए खास तैयारी

2024-12-21 152

Cyber Crime Awareness: उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज़ और साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह अभियान राज्य की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पुलिस की पहुंच बढ़ाने के लिए है।
डिजिटल वॉरियर्स की टीम होगी तैयारडीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार, यूपी पुलिस 2018 से डिजिटल वॉलंटियर्स के रूप में काम कर रहे लोगों को एक नई पहचान देने जा रही है। इस अभियान के तहत, लोगों को डिजिटल वॉरियर के रूप में पंजीकरण कराया जाएगा। यह पहल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे व्हाट्सएप और अन्य डिजिटल माध्यमों, पर पुलिस की उपस्थिति को और प्रभावी बनाएगी।