दिल्ली: आज सुखबीर सिंह दलाल और बलबीर सिंह ने बीजेपी का दामन थामा जिससे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। बीजेपी में शामिल होने पर बलबीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिखों के बीच काफी विश्वास हासिल किया है, मुख्य रूप से इसकी पहल के कारण, जैसे कि 1984 के दंगों से प्रभावित लोगों को नौकरी प्रदान करना। इससे सिख समुदाय में यह विश्वास पैदा हुआ है कि पार्टी भविष्य में भी उनके लिए काम करना जारी रखेगी।
#bjp #aap #aamaadmiparty #delhi #mcd #bangladesh #birthcertificate #arvindkejriwal #balbirsingh #sukhbirsingh #virendrasachdeva