दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर होने के मामले पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेरा अनुभव ये कहता है कि ऐसी घटिया हरकतें कभी नहीं हुई चाहें सरकार जिसकी रही हो, पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काला अध्याय लिखा है। इसके अलावा नागालैंड की बीजेपी की महिला सांसद पर NCW के संज्ञान लेने वाले बयान पर तिवारी ने कहा कि एनसीडब्ल्यू के सदस्य भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और शायद वो ये नहीं देख रहे हैं कि संसद परिसर की घटना का संज्ञान क्या स्वत: वो ले सकते हैं बिना स्पीकर की परमिशन के वो भी जो संसद का सदस्य हो। कांग्रेस की शिकायत पर अब तक एफआईआर दर्ज न होने पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि गृह मंत्रालय किसके अधीन है अमित शाह के दिल्ली किसके अधीन है गृह मंत्री के और आरोप किसके खिलाफ है माफी मांगने का अमित शाह पर तो अपना पाप छिपाने के लिए वो राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर लिखवा रहे हैं।
#congress #rahulgandhi #amitshah #homeministry #pramodtiwari #congressmp #nationalcommissionforwomen