Amritsar में MCD Election के लिए 841 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

2024-12-21 7

पंजाब: अमृतसर में आज नगर निगम चुनाव है जहां 8.36 लाख मतदाता अपने 85 पार्षद चुनेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और इसके बाद शाम को नतीजे आएंगे। मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए मतदान करने की बात कही। इस चुनाव में कुल 477 उम्मीदवार मैदान में हैं और 841 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदाताओं ने जल निकासी व्यवस्था, जलापूर्ति, नशा मुक्ति और अपने क्षेत्र के विकास जैसे मुद्दों पर वोट करने की बात कही।

#amritsarnagarnigamchunav #amritsarelections #mcdchunav #nagarnigamchunav

Videos similaires