Sambit Patra ने Arvind Kejriwal को कहा नौटंकीबाज

2024-12-20 7

दिल्ली - बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वैश्विक राजनीति के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं। आज उन्होंने जिस तरह की हिमाकत की है वो अक्षम्य है। केजरीवाल ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तुलना पूर्वांचली भाइयों से की है। जेपी नड्डा जी ने संसद में किस तरह से वोटर लिस्ट में नाम हटाया और जोड़ा जाता है उसकी प्रक्रिया बताई। जब इस विषय में चर्चा चल रही थी तब संजय सिंह जो जोर जोर से चिल्ला कर झूठ बोलते हैं वो पूछ रहे थे आपने वोट कैसे काट दिए तो जेपी नड्डा ने प्रक्रिया का जिक्र किया। केजरीवाल जानते हैं इस बार वो दिल्ली में हार रहे हैं। भ्रष्टाचार के कारण उनको जनता हराने को तैयार बैठी हैं। बीजेपी को पता है रोहिंग्या और बांग्लादेशी कौन है।पूर्वांचली हमारी आन बान शान हैं। उन्होंने तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर कहा कि निर्भया का मामला सबको याद है एक लड़के के लिए केजरीवाल गिड़गिड़ा रहे थे इनको फांसी मत दो मै उसको सिलाई मशीन दूंगा। तुष्टिकरण के चलते उसकी माफी की मांग कर रहे थे। इनकी तुष्टिकरण की राजनीति पकड़ी गई है इसलिए राम राम कर रहे थे।

#sambitpatra #arvindkejriwal #jpnadda #sanjaysingh

Videos similaires