दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में हुए बवाल को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कल गुंडागर्दी करते हुए जो हमारे भाजपा सांसदों पर हमला किया है आज सीसीटीवी के अंदर वह दिखाई दे रहा है, कोई भी अपोजिशन का लीडर हो ऐसे किसी लीडर ने अभी तक नहीं किया है। ऐसी कोई घटना इतिहास में दर्ज नहीं है लेकिन राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर लोगों पर दादागिरी करना, गुंडागर्दी करना डिप्रेशन में है वह क्या बोल रहे हैं क्या बात कर रहे हैं क्या करें उनकी समझ में नहीं आ रहा है।
#gkishanreddy #bjp #rahulgandhi #pratapchandrasarangi #unionminister #parliamentsession