फिल्म मेकर बोनी कपूर के बाद अब भूल भूलैया 3 के निर्देशक अनीस बज्मी ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। इस सिलसिले में बातचीत करते हुए अनीस ने कहा कि वो बोनी कपूर से प्रेरित हुए हैं। जिन्होने हाल ही में अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। देखते हैं इसे लेकर निर्देशक अनीज बज्मी का और क्या कहना है। #aneesbazmee #boneykapoor #janhvikapoor