दिल्ली: आप सांसद राघव चड्ढा ने देश के किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की संसदीय समिति ने किसान नेता डल्लेवाल जी, जो 24 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और जिनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, उनकी बात सुनने की मांग को लेकर एक छोटा सा विरोध प्रदर्शन किया। हमारे देश में हम किसानों को अन्नदाता के रूप में मानते हैं और उन्हें भगवान के बराबर मानते हैं। फिर भी सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह डल्लेवाल जी से बातचीत करें और उनकी मांगों को पूरा करें क्योंकि उनकी हालत लगातार गंभीर होती जा रही है।
#raghavchadha #aap #aamaadmiparty #amitshah #bjp #ambedkar #bhimraoambedkar #parliament #parliamentsession #congress