दिल्ली: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और कई सांसदों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। इसी कड़ी में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की आदिवासी विरोधी सोच है। डॉ भीमराव अंबेडकर के साथ जो कांग्रेस ने किया है, वह देश कभी नहीं भूलेगा। बीते कल आदिवासी समाज से आई सासंद का कोनयाक जी का राहुल गांधी द्वारा किए अपमान को कोई नहीं भूलेगा। संसद में इस तरह का अपमान नहीं सहा जाएगा।
#rahulgandhi #anuragthakur #bjp #ambedkar #bhimraoambedkar #parliament #parliamentsession #congress