शिक्षा मंत्री ने की रीट और बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा
अजमेर. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं में बाहर से आने वाले शिक्षकों की मेहमान नवाजी करवाना गलत परम्परा है। इस पर सख्ती से रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि रीट एवं बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की पूरे देश में साख है। यह साख बरकरार रहनी चाहिए। परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीटिंग हॉल में रीट, बोर्ड परीक्षाओं एवं बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की।