Rahul Gandhi के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने के बाद बोले Anurag Thakur और Bansuri Swaraj

2024-12-19 5

दिल्ली: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद में प्रवेश द्वार पर धक्का मुक्की के दौरान बीजेपी सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने के मामले पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने संसद मार्ग थाने पर पहुंचे थे। अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें हमला और उत्तेजना का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मकर द्वार के बाहर हुए घटनाक्रम का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए के सांसद शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज की है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है। इसके अलावा बांसुरी स्वराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।


#Anuragthakur #bjp #bansuriswaraj #parliamentsession #pratapchandrasarangi #congress #delhipolice

Videos similaires