लाइटिंग से रात में निखरा सौन्दर्य

2024-12-19 221

जीएसटी काउंसिल बैठक को लेकर स्वर्णनगरी के प्रमुख मार्गों, चौराहों व दर्शनीय स्थलों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। इन क्षेत्रों की आभा रात के समय लाइटिंग के चलते दिलकश नजर आ रही है। शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा और स्वर्णनगरी चौराहा सर्किल के नजारे बढ़ी हुई खूबसूरती को स्वयं बयां कर रहे हैं।

Videos similaires