BJP सांसदों के घायल होने से Rahul Gandhi पर भड़के Chirag Paswan

2024-12-19 12

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने पर कहा कि आपस में मतभेद हो सकते हैं लेकिन संसद वो जगह है जहां देश की परंपराएं स्थापित होती हैं। अगर यहां गुंडागर्दी होगी तो इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप अपनी बातों को मर्यादा में रहकर रखिए। जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो सांसदों को और एक महिला सांसद के साथ धक्का-मुक्की की है वह बहुत गलत है। कांग्रेस इस देश में गुंडाराज लाना चाहती है।

#rahulgandhi #bjp #parliament #parliamentsession #wintersession #congress #pratapchandrasarangi #mukeshrajpoot #kirenrijiju #chiragpaswan