ये समीकरण खोपड़ी घुमा देंगे ! ऐसे पहुंचेंगे WTC फाइनल में !

2024-12-19 176

WTC Point Table Updated: दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ टीमें जिस मैच के लिए दिन रात एक कर रही हैं वो है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, ये फाइनल जब होगा तब तो रोमांच चरम पर होगा ही पर उससे पहले फाइनल तक पहुंचने के लिए प्वाइंट्स टेबल ने खोपड़ी घुमा रखी है, हर एक मैच के बाद ऐसे समीकरण बदलते हैं की राजा से रंक बनते देर नहीं लगती, कांटे की टक्कर ऐसी है की दूसरी टीमों की हार जीत को भी देखना पड़ रहा है, पर आप कन्फ्यूज बिलकुल ना हों क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर कैसे मिल सकता है भारत को फाइनल का टिकट, देखिए पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा की रिपोर्ट (Kripashankar sharma) (PTV5)

Videos similaires