संभल, उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग की टीम और एएसपी ने समाजवादी पार्टी के सांसद के निवास पर छापा मारा, जहां उन्होंने घर के अंदर जाकर बिजली का लोड चेक किया। इस दौरान, संभल पुलिस ने दीपा सराय में एक और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग की। इस दौरान एएसपी श्रीश चन्द्र भी मौके पर मौजूद रहे और आरआरएफ, आरएएफ पीएससी के जवानों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी श्री चंद्रा ने कहा, "पुलिस पूरे कार्यालय की गहन तलाशी ले रही है, हर चीज की जांच कर रही है।"
#Sambhal #UttarPradesh #ASP #ShriChandra #SPMP #electricitydepartment #electricalload #Raid #SamajwadiParty