वाराणसी, उत्तर प्रदेश: वाराणसी में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता शून्य हो गई है और नावों का संचालन बंद कर दिया गया है, जिससे पर्यटक निराश हैं। यह इस मौसम का पहला कोहरा है, और घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। पर्यटकों का कहना है, "यह मौसम का पहला कोहरा है, और इसके कारण प्रशासन ने नावों का संचालन रोक दिया है। कोहरा छंटने तक नावों का संचालन स्थगित रहेगा। घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई है, जिससे नावों का संचालन असुरक्षित हो गया है।"
#Varanasi #UttarPradesh #fog #kohra #zerovisibility #Densefog #Winter