40 पार उम्र के बाद भी ये भारतीय महिला क्रिकेटर हैं सिंगल, क्यों नहीं की अब तक शादी? |वनइंडिया हिंदी

2024-12-18 16

क्रिकेट में व्यस्त और मस्त कुछ महिलाओं ने पूरा जीवन खेल को समर्पित कर दिया। उनको शादी करने तक का ध्यान नहीं रहा। 40 साल की उम्र पार होने के बाद भी इन महिला प्लेयर्स ने शादी नहीं की। तीन धांसू भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए, जिन्होंने शादी नहीं की और सिंगल हैं। हालांकि इन प्लेयर्स ने खेल से जुड़े रहने का रास्ता खोज लिया लेकिन शादी से दूरी बनाकर रखी। तीनों प्लेयर्स ने भारतीय टीम के लिए अच्छा काम किया है।

#womencricket #womencricketerswhoarestillunmarried #smritimandhana #jhulangoswami #anjumchopra #mithaliraj #indianwomenteam #cricket #cricketnews #cricketupdate