बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। इसी तरह लोकसभा चुनाव के दौरान भी अमित शाह की एक वीडियो गलत तरीके के पेश करने की कोशिश की गई थी। वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार है। पिछले दस वर्षों में हमारे देश ने कांग्रेस की 65 साल की उपेक्षा को पीछे छोड़ते हुए महत्वपूर्ण प्रगति की है। साथ ही राजीव चंद्रशेखर ने समान नागरिक संहिता पर बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पहले ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर अपना रुख साझा कर चुकी है और सरकार ने इस मुद्दे पर बहस की आवश्यकता पर जोर दिया है। विभिन्न राज्य भी इस पर प्रतिक्रिया देंगे इसलिए मैं इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
#onenationoneelection #ucc #onenation #oneelection #uniformcivilcode #bjp #congress #muslim #hindu