प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग के साथ संसद में आने पर काफी बवाल मचा। इसी कड़ी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि हमारे भारतीय दुनिया भर में काम कर रहे हैं। सीएम योगी पहले अपनी पार्टी का स्टैंड पढ़ लें फिर बयान दिया करें। वहीं, अमित शाह के सदन में दिए बयान पर नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति आधारित आरक्षण नहीं चाहती है। भाजपा आरक्षण पर 50% की सीमा के खिलाफ है और इसे हटाकर दूसरों को समायोजित करना चाहती है।
#priyankagandhi #palestine #amitshah #ambedkar #brambedkar #parliament #parliamentsession