Congress नेता Bhai Jagtap ने One Nation One Election को लेकर BJP को घेरा

2024-12-18 3

नागपुर - कांग्रेस नेता भाई जगताप ने अमित शाह के कांग्रेस पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि इनकी सरकार पूरे देश में ईवीएम की वजह से आई है लेकिन इन लोगों के सिर पर सत्ता का नशा सर चढ़ के बोल रहा है। उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान को बदलना चाहते हैं इसलिए संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। इनका एजेंडा है देश को गुलाम बनाना और वन नेशन वन इलेक्शन इसकी एक कड़ी है और ये देश के लिए घातक है।
अमित शाह के कांग्रेस के मुस्लिमों को आरक्षण देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये उनका कहना है। मुस्लिमों को शिक्षा में आरक्षण हाईकोर्ट ने दिया है। कोई भी समूह चाहे पिछड़ा समाज हो, मुस्लिम समाज हो या अति पिछड़ा समाज हो जब तक आप उनको आरक्षण नहीं दोगे तो वो मुख्यधारा में कैसे आएंगे लेकिन बीजेपी सत्ता के लिए ध्रुवीकरण कर रही है।\

#BHAIJAGTAP #BJP #CONGRESS #AMITSHAH #ONENATIONONEELECTION #MUSLIMS #RESERVATION

Videos similaires