Raebareli में congress कार्यकर्ताओं को किया गया house arrest, विधानसभा का किया जाना था घेराव

2024-12-18 5

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली में कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हैं। टोल प्लाजा के पास भारी संख्या में पुलिस तैनात है, और लखनऊ जाने वाली गाड़ियों की पुलिस जांच कर रही है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वी.के. शुक्ला ने बताया कि, "आज हम विधानसभा घेरने वाले थे, इसलिए फोर्स यहां है और कल रात से ही फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे हम घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। हमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर विधानसभा धरना देने जाना था। अब हम निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देखते हैं कैसे निकल पाते हैं, क्योंकि प्रशासन ने पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी है।"

#Raebareli #UttarPradesh #Congress #RahulGandhi #housearrest #AjayRai #V.K.Shukla #assembly