Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 17 दिसंबर को सदन में ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसे लेकर तीखी बहस भी हुई। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अवैध प्लॉटिंग की जांच कराने की बात कही। इस पर विधायक ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग न हो इसके लिए सख्त नियम बनाए जाएं। इसके बाद सत्ता और विपक्ष की ओर से भी यह बात उठी। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में अवैध प्लॉटिंग की रजिस्ट्री रोकने के लिए नियम बनाने की घोषणा सदन में की।