swm: बेकाबू ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हाइवे पर लगा जाम

2024-12-17 38

सवाईमाधोपुर. जयपुर के दादिया में आयोजित पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में सवाईमाधोपुर से शिरकत करने जा रहे कार्यकर्ताओं की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान कार में सवार चार जने घायल हो गए। घटना के बाद एम्बुलेंस की सहायता से सभी को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक जने को जयपुर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया, अविनाश शर्मा, गोवर्धन सोनी कार में सवार होकर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान कुश्तला टोल प्लाजा के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसमें सवार दीनदयाल मथुरिया निवासी शहर रामलीला मैदान को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। वहीं जयप्रकाश सांवरिया निवासी आईएचएस कॉलोनी, अविनाश चौधरी बांकी माता मंदिर शहर, सुरजीत वर्मा निवासी आलनपुर घायल हो गए। इनमें से अविनाश चौधरी को भी प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सुरजीत वर्मा व जयप्रकाश सांवरिया को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्््टी दे दी।
मौके से भाग छूटा ट्रक चालक
जानकारी के अनुसार कुश्तला टोल प्लाजा के पास टक्कर मारकर चालक ट्रक को वहीं छोडकऱ भाग गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा जमा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की सूचना के बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कुशलक्षेम पूछने पहुंचे लोग
घटना की सूचना मिलते ही लोग भाजपा कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे। गौरतलब है कि राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में जयपुर के दादिया में सभा का कार्यक्रम था। इसमें भाजपा की ओर से जिले से दस हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए थे।
क्रेन से हटवाया कार व ट्रक को
घटना के बाद हाइवे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची कुश्तला पुलिस की मदद से क्रेन मंगवाई और ट्रक व कार को हाइवे से हटवाया। पुलिस ने ट्रक को बरामद किया।

Videos similaires