Sambhal के अवैध अतिक्रमण अभियान की Zia Ur Rehman Barq ने की निंदा

2024-12-17 10

दिल्ली: संभल में चल रहे अवैध अतिक्रमण अभियान पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि यह कुछ नहीं है, यह सिर्फ खुदाई है। यह देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ है। इस खुदाई का उद्देश्य देश की एकता को तोड़ना है। जिस तरह से वहां मंदिर मिलने की बात कही जा रही है उससे लोगों को मुस्लिम समुदाय से कुछ सीखना चाहिए। पूरे देश में मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने की कोशिश की जा रही है लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि मुस्लिम समुदाय कभी भी मस्जिद बनाने के लिए किसी दूसरे धार्मिक स्थल को नहीं तोड़ता है।

#jiaurrehman #samajwadiparty #sambhal #sambhalnews #akhileshyadav #uttarpradesh #upnews #parliament #parliamentsession #wintersession

Videos similaires